रिया व अर्पिता का हुआ राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार की रिया खत्री व अर्पिता का चयन राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। बेटियों की इस सफलता पर अभिभावकों के साथ ही फुटबॉल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढांक की छात्रा रिया खत्री व एवीएन की छात्रा अर्पिता का चयन राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रा अर्पिता एवीएन स्कूल में अध्यनरत है। अर्पिता के पिता जीआईसी कण्वघाटी में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है। दोनों छात्राओं के अभिभावकों ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की है। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत ने बताया कि दोनों छात्राओं का चयन उत्तराखंड अंडर-14 बालिका टीम के लिए हुआ है। 22 सदस्य टीम का चयन रुद्रपुर में किया गया था। राष्ट्रीय स्तरी का पहला मुकाबला चार सितंबर को मिजोरम, दूसरा मुकाबला छह सितंबर को पंजाब व तीसरा मुकाबला आठ सितंबर को बिहार में होना है। कहा कि उन्हें उम्मीद है बेटियां इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी।