भाषण प्रतियोगिता में रिया व मुस्कान रहे अव्वल
ग्रान आर्मी देव भूमि उत्तराखंड संगठन की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड संगठन की ओर से मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के लिए भाषण का विषय पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी और सीनियर वर्ग के लिए उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में राज्य के बाइस वर्ष और वर्तमान परिस्थिति रखा गया था। इस दौरान प्रतियोगिता में रिया व मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली डॉ डीएम शर्मा, विशिष्ट अतिथि गौरैया संरक्षक एवं शिक्षक दिनेश कुकरेती व विद्यालय प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हेरिटेज एकेडमी की रिया कोटनाला ने पहला, कांवेंट स्कूल की आस्था खंतवाल ने दूसरा और नवयुग पब्लिक स्कूल की अंजलि धस्माना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मुस्कान जदली पहले, साक्षी दूसरे और मंदीप रावत तीसरे स्थान पर रहे। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में शोभा रावत, अरुण परिंदियाल व कुलदीप मैंदोला आदि शिक्षक शामिल रहे। इस दौरान संगठन अध्यक्ष शिवम नेगी, देवाशीष रावत, ईशा बिष्ट, उत्कर्ष नेगी, शुभम सुयाल, शालिनी नेगी, आशीष रावत,अंकित थपलियाल आदि मौजूद रहे।