चित्रकला में रिया अव्वल
पौड़ी। छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में रिया प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, प्रियंका तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, आदित्य द्वितीय, प्रेरणा को तृतीय स्थान एवं बेबी शो में दिव्या, अनिका, तेजस को पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर पुरुस्कृत किया गया।