जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कल्याण विभाग की ओर से विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबाल, कबड्डी, मुर्गा झपट, पिट्ठू खेल की स्पर्धाएं आयोजित हुईं। गोला फेंक में रिया, लंबी कूद में चांदनी, मुर्गा झपट में जीविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्यालय के रांसी स्टेडियम में 60 मी. दौड़ से खेलों की शुरूआत हुई। जिसमें याचिका जाटव प्रथम, मानसी चौहान द्वितीय व राधिका तृतीय रही। 600 मी. में आनिया ने पहला, विधि रावत ने दूसरा व राधिका ने तीसरा स्थान पाया। गोला फेंक में रिया प्रथम, चांदनी द्वितीय व सोनाक्षी तृतीय रही। लंबी कूद में चांदनी ने पहला, आरुषी ने दूसरा व कामिनी पंत ने तीसरा स्थान पाया। कबड्डी में ल्वाली प्रथम, बिचली ढांडरी द्वितीय व तैड़ी तृतीय रहा। खो-खो में पोखरीखेत ने पहला, बिचली ढांढरी ने दूसरा व तैड़ी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 बालक वर्ग के पिट्ठू प्रतियोगिता में देहल विजेता व बिचली ढांडरी उपविजेता रहा। मुर्गा झपट में जीविका ने पहला, एश्वर्या ने दूसरा व सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।