रियांसी की महिलाओं ने किया स्कूल यूनिफॉर्म बनाना शुरू
पिथौरागढ़। रियांसी गांव की महिलाओं ने अब स्कूल यूनिफॉर्म बनाना शुरू कर दिया है। महिलाएं तीन माह से यूनिफॉर्म बनाने का प्रशिक्षण ले रही थी। ओएनजीसी देहरादून के सहयोग से मूनाकोट ब्लॉक के ग्राम पंचायत रियांसी गांव की 60 महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया था। जहां 77 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण को पहुंचने लगी। सोसाइटी फॉर एक्शन इन हिमालया की प्रशिक्षक तुलसी साह ने प्रशिक्षण दिया। संस्था के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह पहल शुरु की गई है।