उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट का फिर बढ़ा ग्राफ

Spread the love

– नैनीताल, देहरादून-टिहरी जिले में 2 दिन में 5 की गई जान; 21 घायल
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई है। देहरादून और टिहरी जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि नैनीताल जिले में आज एक महिला की जान चली गई।उत्तरखंड के विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।नैनीताल जिले में मंगलवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस टीम ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है नैनीताल से शहर से सटे जोखिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही वे नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र पहुंचे, तभी अचानक एक पर्यटक वाहन विपरीत दिशा में सामने आ गया।
टक्कर से बचने के प्रयास में विनय नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, सोमवार दोपहर को देहरादून में बस के पलटने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। रोड़ एक्सीडेंट में 14 लोग भी घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टिहरी जिले के घनसाली में एक पिकअप गाड़ी के सड़क पर पलटने से दो की लोगों की मौत के साथ छह लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *