उफल्डा अंबेडकर बस्ती में रास्ता अवरूद्ध
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत उफल्डा में राष्ट्रीय राजमार्ग की दीवार गिरने से आंबेडकर बस्ती जाने वाले रास्ता अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में वासुदेव कंडारी ने कहा कि उफल्डा में पिछले साल आंबेडकर बस्ती को जाने वाले रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग की दीवार गिरने से अवरुद्ध हो गया था। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंडारी ने बताया कि एनएच विभाग श्रीनगर के सहायक अभियंता ने जल्द मार्ग को सुगम करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल कीर्तिनगर के अध्यक्ष ओमप्रकाश बधानी, भैरव दत्त डंगवाल, शिवानी शाह आदि मौजूद थे। (एजेंसी)