सड़क का पुश्ता डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त, आवासीय भवन को बना खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीकोट खंडाह-नैसू-हुल्कीखाल मोटरमार्ग पर पन्दाल्यूं गांव में भारी बारिश से सड़क का पुश्ता गिरने से स्थानीय ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण रमेश प्रसाद काला ने कहा कि सीएम से भी शिकायत करने के बाद आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिससे उनके आवासीय भवन को खतरा बना हुआ है। उन्होंने जल्द ही क्षतिग्रस्त पुश्ते को ठीक करने की मांग की है।
ग्रामीण रमेश प्रसाद काला का कहना है कि 28 जुलाई 2022 को भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता उनके मकान की गौशाला पर गिर गया, जिससे गौशाला के साथ ही आवासीय भवन को खतरा बना हुआ है। कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लेकर विधायक व सीएम तक को शिकायत की है, लेकिन संबंधित विभाग आज तक क्षतिग्रस्त पुश्ते को ठीक नहीं करवा रहा है। जिससे उनके भवन को खतरा बना हुआ है। बताया कि उनकी पक्की गौशाला के ठीक पीछे लोनिवि श्रीनगर द्वारा मोटर मार्ग पर स्कबर बनाया गया है। स्कबर व स्कपट के दोनों तरफ मोटर मार्ग पर लगे पुश्ते की लंबाई 12 मीटर है जो कि 28 जुलाई 2022 की भारी बारिश से अभी तक क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, लेकिन आज तक संबंधित विभाग, जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।