हरिद्वार। आर्य नगर (गाजीवाली) गांव में चार महीने से अधर में लटका पड़ा सड़क निर्माण कार्य अब ग्रामीणों के लिए आफत बन गया है। दिसंबर में जेसीबी से पुरानी सड़क उखाड़ दी गई थी, लेकिन उसके बाद से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। अब बरसात ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। कीचड़ से भरी सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है। गांव के लोगों का आरोप है कि तमाम शिकायतों और सीएम पोर्टल पर मामला दर्ज कराने के बावजूद न तो कोई अधिकारी गांव में आया और न ही कोई मशीनरी दिखाई दी। ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लगा है। उनका कहना है कि अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक धरने पर बैठेंगे।