देहरादून। नगर निगम ने 18 मार्च होने वाली निगम बोर्ड की बैठक का ऐजेंडा जारी कर दिया है। इस बैठक में पार्षदों की ओर से दिए गए विकास कार्यों से संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। पार्षदों ने बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन से जुड़े प्रस्ताव निगम को दिए हैं। नगर आयुक्त नमामी बसंल ने बताया कि बैठक नगर निगम सभागार में होनी है। निगम ने बैठक के लिए जो ऐजेंडा जारी किया है, उसमें 19 बिंदु शामिल किए गए हैं। ज्यादातर बिदुंओं में पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्ताव शामिल हैं, जिन पर बैठक में विचार किया जाना है। पार्षदों ने बस्तियों में बने पुराने मकानों को बिजली-पानी के कनेक्शन देने की मांग रखी है। व्हाट्सऐप में माध्यम से भवन कर जमा करने की सुविधा पर भी बैठक में मुहर लग सकती है। इसके साथ ही पार्षदों ने सड़कों के निर्माण, सफाई कर्मचारी बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट, पार्कों के सुंदरीकरण के प्रस्ताव रखे हैं। बिजली, पानी के साथ ही बाढ़ सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के प्रस्तावों पर भी बैठक में मंथन किया जाएगा।