गड्ढों के बीच खो गई सड़क, बना है दुर्घटनाओं का अंदेशा

Spread the love

कांडाखाल से पौखाल के मध्य बदहाल स्थिति में पड़ी है सड़क
ग्रामीणों ने उठाई जल्द सड़क मरम्मत करवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कांडाखाल से पौखाल के मध्य बदहाल पड़ी सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही है। दस किलोमीटर के सफर में यात्रियों की सांसे अटकी रहती हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत कांडाखाल से पौखाल तक बदहाल स्थिति में पड़ी सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। अधिकांश स्थानों पर सड़क गड्ढों के बीच खो गया है। कांडाखाल से पौखाल तक दस किलोमीटर के सफर में बदहाल सड़क आमजन की कमर तोड़ रही है। कांडाखाल बाजार में ही गड्ढों के बीच सड़क खोजना एक चुनौती बन गई है। सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। ग्रामीण मदन कंडवाल, दीपक कुमार व भास्कर कंडवाल ने बताया कि वर्षों से बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, हर बार केवल झूठा आश्वासन दिया जाता है। कुछ दिन पूर्व गड्ढे की चपेट में आने से कांडाखाल बाजार में एक बार सवार भी चोटिल हो गया था। कांडाखाल से पौखाल तक का सफर तय करने में दोपहिया वाहन चालकों की कमर टूट जाती है। कहा कि शासन-प्रशासन को वर्षाकाल थमने के बाद अब जल्द ही सड़क मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए। यदि शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *