गड्ढों में खो गई सड़क, टूट रही कमर
मानुपर से बेलाडाट को जाने वाला मार्ग बना है बदहाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप मानपुर से बेलाडट चौराहे की ओर जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे कब आपको चोटिल कर लें कुछ कहा नहीं जा सकता। हालत यह है कि गड्ढों की चपेट में आने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत की सुध नहीं ले रहा।
मानपुर से बेलाडाट चौराहे के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। लेकिन, वर्षाकाल में बदहाल सड़क पर आवागमन करना चुनौती बन गया है। पग-पग पर बने गड्ढे दोपहिया वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन रहे हैं। दरअसल, कीचड़ व पानी से भरे गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रपट जाता है। बुधवार रात भी एक स्कूटी सवार युवक गड्ढे की चपेट में आने से चोटिल हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पर कुछ माह पूर्व बिछाई गई इंटरलाकिंग टाइल भी जगह-जगह से उखड़ चुकी है। जगह-जगह टूट कर पड़ी टाइल्स से पैदल चलने वाले भी चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जनता के हित को देखते हुए जल्द ही मार्ग के मरम्मत की मांग की है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।