डांग में तालाब बनीं सड़क
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत डांग में बारिश के पानी से सड़क लबालब हो गई। सड़क मार्ग पर पानी की निकासी न होने के कारण तालाब बनी सड़क पर लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं। लोगों का कहना है कि यह पानी जमीन के नीचे ही नीचे से आवासीय घरों की बुनियाद में जा रहा है, जिससे उनके घरों की बुनियाद कमजोर हो रही है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन व तहसील प्रशासन से उक्त समस्या के समाधान की मांग की। (एजेंसी)