स्वीकृति के तीन साल बाद भी नहीं बनी सड़क
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू के दुर्गाकोट, देवसाल के ग्रामीण लंबे समय से सड़क का इंतजार कर रहे हैं। यहां 2020-21 में श्रीनगर खंडाह-ढामकेश्वर-भेलगढ से देवसाल तक सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ था। तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान हैं। दुर्गाकोट के ग्रामीण शंकर सिंह पटवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक व काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भेलगढ से देवसाल तक 3.5 किमी. की लिंक रोड स्वीकृत की थी, लेकिन अब तक उक्त मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कोटी गांव निवासी गजेंद्र पंवार ने कहा कि भेलगढ़ से देवसाल तक स्वीकृत इस सड़क से कोटी-कमेड़ा, दुर्गाकोट, देवसाल गांव जुड़ने थे। देवसाल गांव के ग्रामीणों को खड़ी चढ़ाई चढ़कर ऊपर सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता है। अगर कोई बीमार हो जाता है तो ऐसी स्थिति में डंडी-कंडी का सहारा लेना पड़ता है। उन्होनें जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। (एजेंसी)