सड़कों के गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता

Spread the love

ऋषिकेश(। डोईवाला क्षेत्र में प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भानियावाला, लच्छीवाला और प्रेमनगर सहित कई क्षेत्रों की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना है। कुछ दिन पहले डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की गड्ढों वाली सड़कों का निरीक्षण किया था। जब अफसरों ने स्थिति सुधारने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। सभासद ईश्वर रौथान और सभासद रीना कोठारी ने कहा कि एसडीएम ने निरीक्षण तो कर लिया, लेकिन सड़क सुधार कार्य कब शुरू होगा इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सड़कों की हालत और बिगड़ गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़कों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत शुरू कराने की मांग की। उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता टीएस लिंगवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही विभागीय सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *