हनुमान मंदिर से गाड़ीघाट पुल तक सड़क मरम्मत की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 2 के पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य अनिल रावत सहित स्थानीय निवासियों ने हनुमान मंदिर से गाड़ीघाट पुल तक जाने वाले मोटर मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है। कहा कि बदहाल स्थिति में पड़े मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। जनता के हित को देखते हुए जल्द मार्ग मरम्मत करवाया जाना चाहिए।
इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने पार्षद अनिल रावत के नेतृत्व में प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त मोटर मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। साथ ही छोटी बड़ी गाड़ियां भी लगातार चलती रहती हैं। वर्तमान में इस मोटर मार्ग की हालत बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह पर खड्ढे हो रखे हैं। कहा कि उक्त मार्ग पर ही मुक्तिधाम व राजकीय स्टेडियम स्थित हैं, जहां रोज आयोजित होने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए आम जन आते-जाते रहते हैं। मोटर मार्ग के बदहाल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से लोनिवि दुगड्डा को मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अशोक खंतवाल, सतीश चंद्र, गजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल रहे।