कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल में 10 राज्य मार्ग समेत 58 ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग अवरूद्ध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जनपद में लगातार हो रही बारिश ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्गों पर कहर बनकर टूटी। बारिश से हुए भूस्खलन या मलबा आने से दस राज्य मार्ग समेत 58 ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग अवरुद्ध हो गए। पौड़ी-श्रीनगर मुख्य मोटर मार्ग भी गडोली में मलबा आने से सुबह एक घंटे अवरुद्व रहा।
बारिश का कहर ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्गों पर साफ दिखने लगा है। आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को राज्य मार्ग पौड़ी-देवप्रयाग-गजा जाजल, घटटूघाट-चैलूसैंण-गुमखाल-लैंसडौन, हल्दूखाल-नैनीडांडा-धुमाकोट मोटर मार्ग, थलीसैंण-बूंगीधार-देघाट मोटर मार्ग, मरचूला-सराईखेत-बैंजरो-पोखड़ा मोटर मार्ग, घटटूघाट-सिलोगी-डेरियाखाल मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग, थलीसैंण-चौरीखाल-चिपलघाट मोटर मार्ग आदि मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्व हो गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मैठाणाघाट-ढौर-जाखणी-रसिया महादेव, बैंजरों-जोगमंढ़ी-सराईखेत, दमदेवल-कलगढ़ी-खिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग, पाबौ-संतुधार-चौबट्टाखाल, चंगीन-कुचोली-कुठखाल मोटर मार्ग, सुंगरखाल-सीकूखाल-लखोली जिला मार्ग भी बारिश से यातायात के लिए बंद हो गए हैं।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/06/updeted-01.pdf” title=”updeted 01″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!