डीएम अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक
नई टिहरी। सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक डीएम ड़ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सड़कों को दुर्घटना रहित बनाने के लिए काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के ऊपर जो पत्थर खतरा बने हुये हैं तथा जिन स्थानों पर टर्न प्वांइट हैं, उन पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाय। जनपद क्षेत्रान्तर्गत पालाग्रस्त क्षेत्रों को चिह्नित कर चूना और नमक का छिड़काऊ करना सुनिश्चित करें। व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर दैनिक कार्य प्रगति की रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करें। एआरटीओ को निर्देश दिये कि वाहनों में ओवर लोडिंग न होने दी जाय। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022 में सबसे अधिक 12 दुर्घटना एनएच-58 पर हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कीर्तिनगर, एनएच-58 के अधिकारियों, लोनिवि, एआरटीओ तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक सर्वे टीम गठित कर एनएच-58 का सर्वे करने तथा एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सर्वे टीम को सड़क पर पड़े मलबा, क्रस बैरियर, पैराफिट, स्लाइड जोन, डेन्जर जोन तथा मोडो पर तीव्र ढाल वाले स्थानों का निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा, जिस पर आगामी बैठक में उचित कार्यवाही की जा सके। बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एनएच-58 मुनिकीरेती-देवप्रयाग के मध्य कई स्थानों पर मलबे के ढेर लगा होना, पैराफिट के टूटे होना तथा कीर्तिनगर और मुनिकीरेती में कैमरे लगाने की मांग की। जिस पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने विवेकाधीनकोष से कीर्तिनगर और मुनिकीरेती क्षेत्र में कैमरे लगाये जाने की अनुमति दी। बैठक में एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एसडीएम देवेंद्र नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।