वीरभद्र मंदिर से पीपलेश्वर महादेव तक बनेगी सड़क

Spread the love

ऋषिकेश। भाजपा वीरभद्र मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने वीरभद्र मंदिर से पीपलेश्वर महादेव तक पक्की सड़क बनाने की बात कही। ऋषिकेश में बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यहां छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। भाजपा में हर कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। कहा कि वीरभद्र मंडल में पिछले कार्यकाल में अनेक अभूतपूर्व कार्य किये हैं। कहा कि इस कार्यकाल में भाजपा संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। मंत्री ने वीरभद्र मंदिर से पीपलेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क बनाने के साथ ही मंदिर के चारों और पुश्ता बनाकर जीर्णोद्वार करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर तक रास्ता न बना होने के चलते आवागमन में दिक्कतें आती हैं। सड़क बनने के बाद आवागमन सुगम होगा। इस अवसर पर मंडल प्रतिनिधि बालम सिंह, भाजपा नेत्री पुनीता भंडारी, मनोरमा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना, महिपाल सिंह, संजय ध्यानी, विवेक चतुर्वेदी, सुमित सेठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *