थलीसैंण में 50 लाख से बनेगी सड़क
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थलीसैंण ब्लॉक के खेतोली गदेरे से खेतोली गांव तक सड़क के लिए पचास लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। सड़क के लिए बजट मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के तहत विधानसभा श्रीनगर के थलीसैंण में चौखाल-उफरैखाल मोटर मार्ग में खेतोली गदेरे से खेतोली गांव हेतु मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 50 लाख 93 हजार प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति कराई है।
कैबिनेट मेंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने के साथ-साथ गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि श्रीनगर विधानसभा के 31 ग्राम सभाओं को 31 पंचायत भवन भी दिए गए है। जिनका निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। खतोली गदेरे से खेतोली गांव हेतु मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए बजट मिल गया है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, रजनी रावत, संतन सिंह, जय सिंह, रणवीर सिंह, बलदेव जोशी, साधु सिंह, बचन सिंह आदि ने कहा कि सड़क अब जल्द बनेगी और इसका लाभ क्षेत्र को मिलेगा।