रोडवेज कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार छठें दिन भी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराचंल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी यूनियन देहरादून ग्रामीण डिपो के शाखा मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त करने व पांच माह से वेतन न मिलने के विरोध में बुधवार को छठें दिन भी अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार जारी रखा। इस दौरान यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले छ: दिन से कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की जा ही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि इसका रोडवेज की बस सेवाओं का ज्यादा असर नहीं पड़ा। सभी मार्गों पर बस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
बुधवार को यूनियन के सदस्यों ने उत्तराखंड परिवहन निगम कार्यशाला कोटद्वार डिपो के समीप एकत्रित होकर धरना दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण उन्हें परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से नाराज देरादून यूनियन के शाखा मंत्री संदीप कुमार ने जब अपनी आवाज उठाई तो उन्हें झूठे आरोप में फंसा दिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के बजाय उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रबन्धन द्वारा चालक-परिचालकों से जबरन डबल डयूटी कराई जा रही है, जो कि नियम विरूद्ध है और यह यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। प्रदर्शन करने वालों में निर्मल सिंह, दीपक कुमार, पदम सिंह, विपुल जयंत, अमित कुमार, हरिविन्दर सिंह, अंकित कुमार, सोनू सिंह, सोबित कुमार, संजय, प्रमोद कुमार, महेश शर्मा, नफीस अंसारी, इमरान अहमद, संजीव कुमार, खुर्शीद जैदी, शिव कुमार, राजू, केशव देव, यशपाल सिंह, महिपाल सिंह, देवेन्द्र आदि शामिल थे।