रोडवेज कर्मचारी आज करेगें चक्काजाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के सभी कर्मचारी शुक्रवार को कार्यबहिष्कार व चक्का जाम करेगें। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कोटद्वार डिपो के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर चक्का जाम में शामिल होगें।

BED
परिषद के कोटद्वार शाखा के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह राणा, शाखा मंत्री अनिल नेगी ने कहा कि चार माह से लंबित वेतन का तत्काल भुगतान करने, विशेष श्रेणी व संविदा कर्मचारियों के लिए विशेष नीति बनाते हुए नियमिति करण करने, बस संचालन में चालक चालक-परिचालकों के लिए ओवर टाईम नीति बनाने, अनुबंधित बसों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, शासन स्तर पर हुई बैठकों में बनी सहमतियों पर तत्काल अमल करने, निगम मुख्यालय द्वारा जारी कार्यवृत्त पर बनी सहमतियों पर कार्यवाही करने, कर्मचारी सेवा नियमावली 2015 निहित प्रावधानों के निराकरण पर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर शुक्रवार आठ जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा। उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोटद्वार शाखा के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर परिषद से जुड़े कोटद्वार डिपो के सभी कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लेकर चक्का जाम में शामिल होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *