जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की चुनौती बढ़ा दी है। बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी हो सकती है।
वर्षा काल में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई स्थानों पर रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण गांव को जोड़ने के लिए बने संपर्क मार्गों में भारी मलबा आ गया था। वर्तमान में चमेठा-धौलखेतखाल मोटर मार्ग, पैयागढ़ी-रजबी-दियोड मोटर मार्ग, पोखी-गुडेथा मोटर मार्ग, मस्टखाल-उतिण्डा-बाडियू मोटर मार्ग, खरीक संपर्क मार्ग, गडियूपुल से पुनेड़ी मोटर मार्ग, नैनीडांडा-हल्दूखाता मोटर मार्ग से पंजई मोझण मोटर मार्ग, नैनीडांडा शंकरपुर मोटर मार्ग, घट्टूघाट चैलूसैण-गुमखाल-लैंसडौन-रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग, नौगांव-भूखंडी मोटर मार्ग, लदोखी-मज्याडी मोटर मार्ग, हनुमंती-चंडा-मांडई मोटर मार्ग, मरचूला सराखेत बैजरो पोखरा मोटर मार्ग, चौबट्टाखाल-हुलकीखाल कठूली मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में ग्राम सभाओं में रहने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं वाहन पकड़ने के लिए भी ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। यदि समय पर सड़कें नहीं खुली तो चुनौती और अधिक बढ़ सकती है।