वीकेंड पर पर्यटक उमड़ने से सड़कें जाम
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में वीकेंड पर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मुख्य मार्ग से लेकर आंतरिक सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग गया है। इससे तिराहे-चौराहों पर वाहन रेंगकर चले, जिसके चलते दिनभर लोगों को बेपटरी ट्रैफिक की वजह से दो-चार होना पड़ा। रविवार को राफ्टिंग के लिए आसपास के राज्यों से मुनिकीरेती में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। जानकी सेतु और रामझूला पुल पर्यटकों से पैक दिखे, तो राफ्टिंग के लिए जगह-जगह पर्यटकों उमड़े नजर आए। पर्यटकों की अत्याधिक आवाजाही से मुनिकीरेती में मुख्य मार्ग बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तपोवन तक ट्रैफिक दिनभर रेंगता रहा। मिनटों का सफर पर्यटकों को घंटों में तय करना पड़ा। स्थानीय लोग भी मार्गों पर जाम होने से परेशान दिखे। सवारी वाहन चालकों ने आंतरिक मार्गों का रूख किया, जिससे यहां भी जाम की स्थिति बनी रही। मुनिकीरेती में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने से ऋषिकेश में भी इसका असर दिखा। चंद्रभागा पुल से लेकर जयराम चौक तक शहर में सुबह से लेकर शाम तक जाम के हालाब बने रहे, जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ी रही।