हरिद्वार(। लोक निर्माण विभाग की ओर से ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में अलीपुर से इब्राहिमपुर के बीच मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बंदरजुट, शहीदवाला ग्रांट, दादूबांस लालवाला खालसा, डालूवाला कलां, झिड़ियान ग्रांट की आंतरिक सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए करीब 4.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों के निर्माण काम शुरू होंगे। नई सड़कें बनने के बाद क्षेत्र की करीब 80 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। राज्य योजना के तहत ज्वालापुर विधानसभा की छह सड़कों का पुनर्निर्माण की अनुमति लोनिवि को शासन से मिली है। योजना के तहत लोनिवि कुल 8.75 किलोमीटर सड़क का निर्माण काम करेगा। इसमें 1.88 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा। साथ ही 6.87 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से किया जाएगा। अलीपुर से इब्राहिमपुर तक 1.23 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण 35.24 लाख की लागत से होगा। डालूवाला कलां में .65 किलोमीटर सड़क का निर्माण 51.51 लाख रुपये से किया जाएगा। बंदरजुट में दो किलोमीटर सड़क का निर्माण काम 98.16 लाख रुपये से लोनिवि. करेगा। यहां सड़कों का निर्माण इंटरलॉकिंग टाईल्स से होगा।