ऋषिकेश में बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिनगरी में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। निकासी न होने से बारिश में सड़कें तालाब में तब्दील हो रही हैं। ऐसे में बाजार आने-जाने वालों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। सोमवार कई क्षेत्रों में लोगों को जलभराव से परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को तड़के से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश होती रही। इससे ऑफिस जाने वालों के साथ कामकाजी लोग परेशान रहे। छात्र-छात्राएं भी बारिश के बीच स्कूल पहुंचे। हरिद्वार बाईपास, तिलक रोड, दून मार्ग, रेलवे रोड और यात्रा बस अड्डा मार्ग पर जलभराव की वजह से पैदल गुजरने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ी रहीं। पुरानी चुंगी तिराहे पर भी यही हाल रहा। यहां परशुराम चौक जाने वाली सड़क बरसाती पानी से लबालब हो गई, जिसमें नजदीक ही नगर निगम के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का कचरा भी बहकर जमा हो गया। वहीं, ग्रामीण इलाकों में बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह सड़कें बदहाल पड़ी हैं। जहां बारिश का पानी गड्ढों में भर गया है। इससे दोपहिया चालकों को ज्यादा मुश्किलें झेलनी पड़ी। मालूम हो कि, ऋषिकेश क्षेत्र में बारिश का दौर बीती छह अगस्त से चल रहा है। हर दिन की बारिश से नौकरी-पेशा लोग ज्यादा परेशान हैं। राज्य मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून चल रहा है, जिसमें मौसम में फेरबदल की संभावना लगातार बनी हुई है।
निकासी नहीं होने से बढ़ी मुसीबत: नगर निगम क्षेत्र में निकासी व्यवस्था नहीं होने से बरसाती पानी का जमाव मुसीबत बन गया है। पुरानी चुंगी, साईं विहार कॉलोनी और मुख्य मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट के पास हर दिन बरसाती पानी जमा रहता है। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर पानी जमा हो रहा है, वहां कर्मचारियों को निकासी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। नालियां चौक होने से जलजमाव हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *