रोडवेज कर्मी प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे
पिथौरागढ़। रोडवेज कर्मियों सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर उपेक्षा के आरोप लगाया है। कोरोना काल के बावजूद अपनी सेवा दे रहे रोडवेज कर्मियों की अनेखी की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष संजय सिंह महर ने कहा कि सरकार हमारी मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने शासन से रोडवेज को 100 करोड अनुदान के तौर पर एकमुश्त देने की मांग की गई। कोरोना काल में मृत कर्मियों के परिजनों को 10 लाख देने के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की मांग की गई।रोडवेज की बसों को 2020की तरह इस बार भी कोरोना काल में टैक्स से छूट देने को कहा गया।जनवरी माह के कर्मियों के वेतन का भुगतान वृद्धि के साथ करने व संविदा व एंजेंसी से तैनात कर्मियों को कोरोना काल में ड्यूटी का अतिरिक्त लाभ देने की मांग की गई।कर्मियों की ईपीएफ की धनराशि भी शीघ्र जमा करने की मांग कर्मियों ने उठाई।