हरिद्वार से टनकपुर जा रही रोडवेज बस रास्ते में खराब

Spread the love

रुद्रपुर। हरिद्वार से टनकपुर जा रही रोडवेज बस सोमवार को रास्ते में अचानक खराब हो गई। इससे यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। हरिद्वार डिपो की बस संख्या यूके 08 पीए 1631 में करीब 35 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश बनबसा, टनकपुर और नेपाल के रहने वाले थे। करीब दो घंटे बाद मैकेनिक के आने के बाद बस सही होने पर यात्री गंतव्य को गए। परिचालक संजय सिंह राणा के अनुसार, बस दोपहर करीब 1.30 बजे जब गदरपुर से आगे महतोष मोड़ के पास पहुंची तो अचानक गियरबॉक्स में खराबी आ गई। इसके बाद बस नेशनल हाईवे पर मंडी के पास रुक गई। घंटों तक यात्री तेज धूप में सड़क किनारे खड़े रहे। यात्रियों के मुताबिक, न तो कोई वैकल्पिक वाहन तुरंत मिला और न ही विभाग की ओर से कोई त्वरित सहायता पहुंचाई गई। यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि खराब बसों को सड़कों पर न उतारा जाए और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए वाहनों की नियमित जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। यात्रियों ने सुनाई आपबीती बनबसा निवासी सुनील और राज ने बताया कि वे मनानी से हरिद्वार होकर लौट रहे थे। हरिद्वार से बस में बैठे, कुछ घंटों बाद बस बीच रास्ते में खराब हो गई। काफी परेशानी हुई, समय भी खराब हुआ। टनकपुर निवासी धमबहादुर ने बताया कि हरिद्वार से टनकपुर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में बस रुक गई। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। काठमांडू (नेपाल) निवासी जीत बहादुर और कृष्णा ने कहा कि वह हरिद्वार से टनकपुर जा रहे थे। हमें नेपाल जाना था, लेकिन अब तय समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *