अल्मोड़ा। चालकों की कमी से अल्मोड़ा डिपो से रोडवेज बसों का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा है। एक दिन संचालन के बाद मंगलवार को फिर टनकपुर बस सेवा बाधित रहीं। जबकि नियमित 20 सेवाओं मे चार मार्गों में बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। डिपो कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, धरमघर-दिल्ली, और बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बस सेवा बाधित रहीं। जिससे इन मार्गों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजबूरन यात्रियों को दूसरे वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ी।