देहरादून से चमियाला के लिए रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू
नई टिहरी। वर्षों से रोडवेज बस की मांग कर रही बालगंगा घाटी की जनता को पुन: उत्तराखंड परिवहन बस की सौगात मिली है। वहीं उत्तराखंड परिवहन की बस चमियाला पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने बस चालक व परिचालक का फूल मालाओं से स्वागत किया। बस प्रतिदिन दोपहर डेढ़ बजे देहरादून से चमियाला, जबकि सुबह छह बजे चमियाला बाजार सेाषिकेश देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। राजधानी देहरादून से चमियाला के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। स्थानीय लोग लंबे समय से देहरादून-ाषिकेश से सीधा चमियाला के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे। बीते शुक्रवार शाम परिवहन निगम की बस के चमियाला पहुंचते ही स्थानीय लोगों व व्यापारियों में काफी खुशी देखने को मिली। नगर पंचायत चमियाला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बस चालक और परिचालक का फूल माला के स्वागत किया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह का भी आभार जताया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि, विधायक के अथक प्रयासों से आज बाल गंगा घाटी में रोडवेज सेवा पुन शुरू हो पाई है, जिससे देहरादून और अन्य प्रदेशों से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं लोगों ने बस के आने जाने के समय में भी संशोधन की मांग की है । इस मौके पर सूरत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।