विकासनगर()। त्यूणी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस का चिल्हाड़ के पास अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस के आगे के पहिए सड़क से बाहर निकल गए और बस खाई की ओर लटक गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई। इस दौरान बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस कथियान से देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस त्यूणी-चकराता नेशनल हाईवे पर चिल्हाड़ के पास पहुंची तभी उसका स्टीयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से बचा दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। उस वक्त बस में 35 लोग सवार थे। बस में सवार यात्री मोहनलाल, विक्रम ने बताया कि चालक की सूझबझ से हादसा टल गया। त्यूणी से दो अन्य वाहनों के आने के बाद सभी यात्री उनमें सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकले। उधर, त्यूणी थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि बस के स्टीयरिंग लॉक होने की जानकारी मिली थी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्यों को रवाना हो गए।