रोडवेज बस व स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत

Spread the love

अल्मोड़ा। जैनल देघाट मोटर मार्ग के चचरोटी के समीप उत्तराखंड परिवहन निगम की बस तथा स्विफ्ट डिजायर टैक्सी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे डिजायर गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों गाड़ियों में बैठी सवारियां बाल-बाल बचीं। दोनों वाहन चालकों में आपसी सुलह हो गया है। गुरुवार को सुबह दिल्ली से देघाट को आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जैसे ही चचरोटी के पास पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आमने सामने हल्के मोड़ पर अचानक से भिड़ गई। हालांकि दुर्घटना में किसी भी यात्री को ज्यादा चोटें नहीं पहुंची हैं। वहीं जानकारी मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया परिवहन निगम की बस यूके 07टीए 4182 तथा स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 जीटी 4497 से आमने-सामने टकरा हुई है। दोनों वाहनों में बैठी सवारियां सुरक्षित हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है यदि पचास मीटर आगे या पीछे वाहन टकराते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *