रोडवेज बसों का 11 मार्गों में संचालन ठप
अल्मोड़ा। कोरोना काल में एक ओर केएमओयू की हड़ताल और दूसरी ओर रोडवेज बसों का संचालन ठप होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मजबूरन यात्रियों को अधिक किराया देकर टैक्सी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है। सोमवार को भी अल्मोड़ा डिपो से संचालित रोडवेज की बसों का 11 मार्गों में संचालन ठप रहा। सोमवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-अटपेशिया, अल्मोड़ा-धमरमघर, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा दिल्ली, अल्मोड़ा-मासी, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, धरमघर-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-दिल्ली मार्ग में बसों का संचालन ठप रहा।