रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की ट्रैफिक शाखा की हुई बैठक
-रोडवेज बसों को नैनीताल रोड से स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिले
-अनियमितताओं को लेकर रोडवेज प्रबंधन के रवैए पर रोष जताया
हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन में शनिवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की ट्रैफिक शाखा की बैठक हुई। इस दौरान बस स्टेशन पर व्याप्त अनियमितताओं को लेकर रोडवेज प्रबंधन के रवैए पर रोष जताया गया। कहा कि पूर्व की तरह रोडवेज बसों को नैनीताल रोड से स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष वीडी सांगुडी ने की। मंत्री भाष्करानंद मिश्रा ने कहा कि 19 जून से चल रहे परिषद के आंदोलन के तहत उत्तराखंड शासन और परिवहन निगम प्रबंधन के बीच वार्ता कराया जाना कर्मचारियों को सकारात्मक सहयोग है। इसके लिए प्रांत की प्रबंध समिति का प्रयास सराहनीय है। बैठक में परिषद के सदस्यों ने बस स्टेशन की अनदेखी किए जाने पर रोडवेज प्रबंधन के प्रति नाराजगी भी जताई। मांग उठाई कि हल्द्वानी डिपो की बसों को पूर्व की भांति नैनीताल रोड से केएमओयू स्टेशन की तरफ प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके अलावा स्टेशन के पूर्वी द्वार से भी अतिक्रमण हटाने की बात कही गई। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने चार माह से लंबित वेतन का जल्द से जल्द भुगतान करने की भी मांग की। बैठक में उमेश चंद्र जोशी, डूंगर सिंह सम्मल, अमित कुमार, केएन तिवारी, रमेश चंद्र, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सईद अहमद, एके मिश्रा, आरएस मेर, भाष्कर पांडे, नंदी देवी, नीमा डालाकोटी, सरोज सती, विमला देवी, प्रभा पांडे आदि मौजूद रहे।