रोडवेज कर्मचारियों ने किया गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन
-मांगें नहीं माननें पर करेंगे 19 जून से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार
देहरादून। वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में गुरुवार को गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। आक्रोशित कर्मचारियों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गई तो 19 जून से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। सभा में प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण कर्मचारियों को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से पांच महीने के वेतन के लिए रोडवेज को 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने, कोरोना से जान गंवा चुके कर्मचारियों के आश्रितों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ देयकों का भुगतान करने, बसों का टैक्स माफ करने, एसीपी कटौती पर तत्काल रोक लगाने, संविदा, विशेष श्रेणी ड्राइवर-कंडक्टर एवं तकनीकी कर्मचारियों को नियमित करने और रिटायर कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने की मांग की है। धरने को राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ, पर्वतीय शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आदि संगठनों ने भी समर्थन दिया। इस मौके पर राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, महासचिव बीएस रावत, विपिन बिजल्वाण, प्रेम सिंह रावत, अनुराग नौटियाल, मेजपाल सिंह, राकेश पेटवाल मौजूद रहे।