रोडवेज के कोरोना योद्धाओं को नहीं मिला 4माह से वेतन
पिथौरागढ़। रोडवेज में संविदा चालकों का उत्पीड़न,कर्मचारियों की छंटनी व प्राइवेट बस संचालन को बढ़वा देने पर कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया है। उन्होंने 4 माह का वेतन जल्द देने की गुहार लगाई है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह महर के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन भेजा। कहा कि रोडवेज के कोरोना योद्धाओं को चार माह से वेतन नहीं मिला है,जिससे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। 12 सालों से अधिक कार्य करने के बाद ठेकेदारी में अनुबंध के तहत कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में ड्यूटी करने के बावजूद 4 माह का वेतन नहीं दिया गया है। भारी मंहगाई के बावजूद प्रबंधन बस संचालन के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। लोग चार गुना अधिक भुगतान यात्रा करने में मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मियों में छंटनी को लेकर भय बना हुआ है। उन्होंने प्रबंधन से अनिश्चितताओं को दूर कर रोडवेज का दुबारा संचालन करने की मांग की है। इस दौरान अनिल जोशी,भूपेश उपाध्याय,किशन सिंह महर,आरके शर्मा,विनोद शाक्य,प्रकाश भट्ट शामिल रहे।