रोडवेज की बसों में सवारियों का टोटा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से संचालित रोडवेज बसों में सवारियों का टोटा बना हुआ है। सवारी नहीं मिलने से रोडवेज को भी अच्छी खासी चपत लग रही हैं। आलम यह है
कि रविवार को अल्मोड़ा स्टेशन से 6 बसों में केवल 40 यात्रियों ने यात्रा की। दरअसल लॉकडाउन के बाद बीते जून माह के अंतिम सप्ताह से रोडवेज ने सरकारी
आदेश के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया। लेकिन बसों में यात्री नहीं मिलने से डिपो को अच्छी खासी चपत लग रही है। हालांकि रोडवेज ने दो अतिरिक्त बसों
का संचालन कर अब कुल 6 बसों का अल्मोड़ा स्टेशन से संचालन कर रहा हैं। लेकिन इन बसों में यात्री नहीं मिल रहे है। रविवार को अल्मोड़ा स्टेशन से संचालित
6 बसों में केवल 40 यात्रियों ने यात्रा की। जिसमें अल्मोड़ा अटपेशिया में 6, टकनपूर में 10, हल्द्वानी 7, हल्द्वानी-बागेश्वर 8, अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए आठ।
जबकि नए मार्ग अल्मोड़ा वाया गरुड़ बागेश्वर में केवल एक यात्री ने यात्रा की।
जुलाई माह के चार दिनों में 87 हजार की हुई इनकम
सवारी नहीं मिलने से रोडवेज बसों की आय नहीं हो पा रहीं है। स्थित ये है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह के चार दिन में केवल 87 हजार 115 की आय हुई।
जबकि कर्मचारियों की माने तो सामान्य दिनों की अपेक्षा ये काफी कम है। आय नहीं होने से डिपों को अच्छी खासी चपत लग रहीं है। कर्मचारियों ने बताया कि
सवारी नहीं मिलने से तेल का खर्चा भी निकालना मुश्किल हो रहा है।