रोडवेज की दो बसों से रवाना हुए 29 यात्री
चम्पावत। लोहाघाट डिपो ने हल्द्वानी और नैनीताल के लिए दो बसों का संचालन किया। दोनों बसों से 29 यात्रियों ने सफर किया। रोडवेज के प्रभारी स्टेशन का कार्यभार संभाल रहे शंकर पाल ने बताया कि रविवार को भी रोडवेज ने दो बसों का संचालन किया। बताया कि नैनीताल के लिए 17 और हल्द्वानी के लिए 12 सवारियों ने यात्रा की। स्टेशन प्रभारी भुवन आर्या ने बताया कि बीते 25 जून से लगातार रोडवेज की दो बसों का संचालन किया जा रहा है। बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को बैठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो सवारी वाली सीट में एक और तीन सीट में दो सवारी बैठायी जा रही हैं।