रोडवेज कर्मियों ने नई सरकार को घेरने की रणनीति बनाई
हल्द्वानी। समय पर वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त और मृत कर्मियों के देयकों के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं। अब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश की नई सरकार को घेरने की योजना बना ली है। 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर प्रबंधन को पत्र भेजा गया है। मांगों पर कार्रवाई न होने पर चरणबद्घ आंदोलन की चेतावनी दी है।
संगठन के क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने बताया प्रबंधन के साथ मांगों को लेकर कई दौर की बैठकें हुई हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ प्राप्त नहीं हुआ। वर्तमान में भी दो महीने का वेतन भुगतान लम्बित है। वेतन भुगतान नियमित किए जाने की मांग को लेकर संगठन से जुड़े कर्मचारी शाखा स्तर पर रोजाना सांकेतिक कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। अब 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधन को पत्र भेजा गया है। अगर मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो 21 मार्च को शाखा स्तर पर एक दिनी धरना देंगे। 23 को तीनों मंडलीय दफ्तरों में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 28 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार पर चले जाएंगे।