कल से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी रोडवेज सेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। करीब दो माह बाद कोटद्वार से चंडीगढ़ के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू होगी। बस वाया पौंटा साहिब होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। उक्त बस सेवा शुरू होने से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम का कोटद्वार डिपो सबसे महत्वपूर्ण है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री प्रतिदिन बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, जयपुर राजस्थान, चंडीगढ़, अमृतसर, हरिद्वार, देहरादून सहित अन्य शहरों को आवाजाही करते है। त्योहार और शादियों के सीजन में तो डिपो से दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करना पड़ता है। सामान्य दिनों में जहां दिल्ली मार्ग पर करीब 22 बसों का संचालन डिपो से होता है तो त्योहार और शादियों के सीजन में 28 से 30 बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर करना पड़ता है। लेकिन मई माह में कोरोना महामारी की दूसरी फैलने से उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों की बसों को अपनी सीमा आने पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिस कारण कोटद्वार डिपो से दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों के लिए बसों का संचालन बंद हो गया था। इस दौरान राज्य के अंदर ही बसों का संचालन किया जा रहा था। जिससे डिपो की आय बहुत ही कम हो गई थी। कोरोना संक्रमण की दर कम होने से सरकार ने छूट दे दी है। कोटद्वार डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि गुरूवार से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस पोंटासाहिब होते चंडीगढ़ पहुंचेगी। कोटद्वार डिपो से बस सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होगी।