रोडवेज कर्मियों ने मांगा 3: बढ़ा महंगाई भत्ता
हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारियों ने सातवें वेतनमात के अनुरूप आवास भत्ता देने व जनवरी 2022 से 3: बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग उठाई है। रविवार को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम एससीध्एसटी श्रमिक संघ ने परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दाम के स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। बैठक में वक्ताओं ने मई 2022 तक का वेतन देने और सेवानिवृत्तध्मृतक कार्मिकों के देयकों का भुगतान करने पर निगम प्रबंधन का भी आभार जताया। साथ ही सातवें वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता देने, जनवरी 2022 से पुन: बढ़े 3: मंहगाई भत्ता देने, संविदा कार्मिकों को नियमित एवं विशिष्ट श्रेणी कार्मिकों को संविदा में परिवर्तित करने, नई बसों की खरीद करने, गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ परिवहन निगम कर्मचारियों को देने, रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, एमएसीपीएस का लाभ कार्मिकों को समय से देने आदि मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष पूरन राम ने किया। यहां प्रांतीय महामंत्री हरीश चंद्र आर्य, प्रांतीय उपाध्यक्ष पूरन राम, किशन राम आर्य, गणेश सिंह, देव लाल, प्रताप सिंह, आनंद प्रकाश, जीवन चंद्र आर्य, विमल कुमार, रमेश चंद्र आर्य, श्याम सिंह, ईश्वर कुमार, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।