दूसरे चरण के आंदोलन को सफल बनाने में जुटे रोडवेज कर्मचारी
देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त परिषद की बैठक में 21 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण के आंदोलन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सभी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील की गई। शुक्रवार को प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी समय पर वेतन भुगतान, एसीपी के नाम पर रिकवरी का आदेश वापस लेने समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष अनुराग नौटियाल, क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल, संयुक्त मंत्री संत कुमार त्यागी, भोलादत्त जोशी,अनिल धीमान,आनंद प्रकाश कुकरेती, नमन शर्मा आदि मौजूद रहे।