रोडवेज कर्मियों ने 20 नई बसों की मांग उठाई
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम लोहाघाट में दो कर्मियों की सेवानिवृति पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने 20 नई बसों और भुगतान की मांग उठाई।
बुधवार को रोडवेज परिसर में एजीएम नरेन्द्र गौतम की अध्यक्षता और सूरज भान के संचालन में वरिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र कुमार मोर्या और चालक होशियार सिंह के सेवानिवृत होने उनको स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों कर्मियों की सेवा के पर किए उत्ष्ट कार्यों का वर्णन किया। इस दौरान कर्मियों ने बताया कि सेवा निवृत पर निगम ने की ग्रेज्युटी आदि का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत के समय ग्रेच्युटी दी जाए। उन्होंने जनता को सस्ती और सुलभ बस सेवा के लिए कम से कम 15 से 20 बसों की मांग उठाई। इसके अलावा अन्य लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग उठी। इस मौके पर स्टेशन प्रभारी नवीन कोठारी, कैलाश मुरारी, राकेश शर्मा, गोपाल भट्ट, धर्मेन्द्र कुमार, नरेश करायत,अनिल कुमार राजेश जोशी, रमेश कनौजिया आदि मौजूद रहे।