वेतन नहीं मिला तो रोडवेज कर्मी 21 फरवरी से करेंगे कार्य बहिष्कार
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने काठगोदाम डिपो परिसर में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही मंडल प्रबंधक संचालन के दफ्तर में ज्ञापन सौंपा। वेतन भुगतान न होने पर 21 फरवरी से सामूहिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि दिसम्बर और फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ। अब फरवरी माह भी समापन की ओर बढ़ रहा है। समय पर वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि निगम प्रबंधन कर्मियों को भुगतान करने में देरी कर रहा है। वहीं अनुबंधित बस मालिकों को नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की आड़ में कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप भी प्रबंधन पर लगाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द वेतन नहीं दिया गया तो 21 फरवरी को कुमाऊं क्षेत्र की सभी शाखाओं की ओर से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। अगर आंदोलन के बीच द्वेष भावना से प्रबंधन ने किसी भी कार्रवाई को अंजाम दिया तो कार्य बहिष्कार उग्र आंदोलन में बदल जाएगा।