प्राइमरी स्कूलों में लौटी रौनक, डेढ़ साल बाद खुले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कक्षा एक से पांचवीं तक के सरकारी व निजी स्कूल करीब डेढ़ साल बाद मंगलवार से विधिवत रूप से खुल गए हैं। स्कूलों में अब बच्चों की रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि स्कूलों में पहले दिन छात्र संख्या कम रही। शिक्षा विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में छात्र संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही स्कूलों में बच्चों को बिठाने से लेकर पठन पाठन किया गया। स्कूलों में सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध देखने को मिला। शिक्षकों ने बच्चों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित किया।
कोरोना संक्रमण के चलते डेढ़ साल से अधिक समय से बंद प्राथमिक विद्यालय मंगलवार से शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार खुल गए हैं। हालांकि पहले दिन छात्र संख्या कम रही। स्कूल प्रशासन की ओर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियम का पालन करवाया गया। इसके अलावा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय खुले। बच्चों के चेहरे पर लंबे समय के बाद दोस्तों से मिलने की खुशी साफ नजर आई। इस दौरान विद्यार्थी से लेकर विद्यालय स्टाफ तक सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिये। स्कूल में प्रवेश करने से पहले छात्रों का तापमान जांच किया गया और हाथ सेनेटाइज किए गए तत्पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लासेज शुरू की गई है। दुगड्डा ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मंगलवार से विकासखंड के 121 प्राथमिक विद्यालय शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार खुल गए हैं। कुल पंजीकृत 3589 छात्रों में से पहले दिन 2034 छात्र विद्यालय पहुंचे।