आरओबी निमार्णकर्ता कंपनी के कार्यालय पर हंगामा
काशीपुर। निर्माणाधीन आरओबी के इर्द-गिर्द ड्रेनेज का काम कर रहे बिल्डर्स के पेटी ठेकेदार ने काम रोककर मजदूरों के साथ बिल्डर्स के कार्यालय पर हंगामा काटा। ठेकेदार ने कंपनी पर भुगतान न करने का आरोप लगाया। वहीं, सूचना पर पहुंचे आप नेता दीपक बाली की भी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से गहमा-गहमी हो गई। वार्ता के बाद आप नेता ने ड्रेनेज का काम फिर से शुरू करा दिया। निमार्णाधीन आरओबी के साइडों में ड्रेनेज के लिये काम का ठेका आरओबी निर्माण करा रही कंपनी ने स्थानीय ठेकेदार जैनेंद्र शर्मा को दिया है। बुधवार को कंपनी के भुगतान न करने पर स्थानीय ठेकेदार ने काम रोक दिया और मजदूरों को लेकर कंपनी के कार्यालय में पहुंच गये। यहां उन्होंने हंगामा काटते हुए कंपनी पर भुगतान न करने का आरोप लगाया। सूचना पर आप नेता बाली भी आ गये और उनकी भी प्रोजेक्ट मैनेजर से गहमा-गहमी हो गई। कहा आरओबी निर्माण में देरी की वजह से जनता परेशान है। उन्होंने कहा यह जनहित का काम है और यह काम किसी भी कीमत में रुकने नहीं दिया जाएगा। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा भुगतान के बिल कंपनी में भेज दिये गये हैं। पेमेंट रिलीज होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। आप नेता और प्रोजेक्ट मैनेजर की वार्ता के बाद काम फिर से शुरू करा दिया गया। कहा पेटी ठेकेदार का भुगतान न होने के कारण मजदूरों का भी भुगतान नहीं किया गया है। आप नेता ने कंपनी से भुगतान होते ही मजदूरों का हिसाब कराने का आश्वासन दिया।