रुद्रपुर। बीते सोमवार की देर रात कंपनी से घर लौट रहे सिडकुल कर्मी से बाइक सवार युवकों ने पिस्टल दिखाकर मारपीट कर फोन समेत जरूरी दस्तावेज लूट लिए। आरोपियों ने पहले रास्ता पूछा फिर पिस्टल तानकर कर्मी से लूटपाट की और फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवास विकास निवासी अनिल कुमार पुत्र जयपाल ने बताया कि वह सिडकुल की एक निजी कंपनी में काम करता है। सात जुलाई की रात वह कंपनी से काम खत्म कर अपने कमरे लौटा। वह कमरे का ताला खोल रहा था, इसी समय तीन बाइक सवार युवक पीछे से आए। युवकों ने पहले उससे कुछ पता पूछने का बहाना किया और फिर उसका मोबाइल मांगने लगे। जब उसने मना किया तो युवकों ने पिस्टल के हैंडल से उसके सिर पर वार कर मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। अनिल ने बताया कि जान बचाने के लिए उसने मोबाइल गेट के सामने फेंक दिया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर फोन का पासवर्ड और यूपीआई पिन नंबर भी जबरन पूछ लिया। इसके अलावा उसका पर्स जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और एटीएम कार्ड थे, वह भी लूटकर फरार हो गए। उसके यूपीआई खाते में करीब छह से सात हजार रुपये थे जो युवकों ने निकाल लिए। घटना के तुरंत बाद उसने अपने दोस्त को सूचना दी। सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। ट्रांजिंट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है।