बाजार में दिन दहाड़े 50 लाख की डकैती से हड़कंप

Spread the love

पूर्व मेदिनीपुर , तमलुक के मिलननगर बाजार में आज सुबह एक सोनार दुकान में डकैती की घटना घटी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिलननगर बाजार में लगभग सुबह 10 बजे, तीन सशस्त्र बदमाश एक आभूषण की दुकान में घुसे। एक अपराधी ने पिस्तौल दिखाकर दुकान कर्मचारी को डराया और अन्य दो ने दुकानों से सोने के आभूषण और नकद पैसे ले लिए। इसके बाद अपराधियों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर इलाके से पैदल ही फरार हो गए। उन्होंने किसी वाहन का उपयोग नहीं किया, जिससे पुलिस की जांच और भी चुनौतीपूर्ण हो गई। खबर मिलते ही तमलुक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इलाके को घेरकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी जारी है। इस घटना से बाजार में भारी डर का माहौल पैदा हो गया है। कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें तुरंत बंद कर चले गए। एक व्यापारी ने कहा, “अगर दिन के समय में ही इतनी बड़ी लूट हो सकती है, तो हम कैसे अपने व्यापार में सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?” लिस ने कहा कि जांच तेज़ी से जारी है। इस दुस्साहसिक डकैती ने स्थानीय सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और लोगों में बेचैनी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *