रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा बांटी
संवाददाता, पिथौरागढ़। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला महिला अस्पताल में होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की । इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी। कोरोना संकट को देखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला महिला अस्पताल में चिकित्साकर्मियों व मरीजों को होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। जिसमें डॉ.भूपेंद्र प्रसाद ने कहा आर्सेनिक एल्बम 30 दवाई से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकता है। यह दवा हमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं। मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों पर कोरोना वायरस का संक्रमण का असर काफी कम हो रहा है। यहां मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जयराज सिंह नबियाल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.भागीरथी गर्ब्याल, रवींद्र सिंह बिष्ट, ईश्वर नाथ, जगदीश सिंह, विशाल कुमार, ललित शाह मौजूद रहे।