पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

Spread the love

ग्रिंडर एप के माध्यम से समलैंगिकों से करते थे सपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश ग्रिंडर एप के माध्यम से समलैंगिकों से संपर्क करते थे और उन्हें एकांत में मिलने के लिए बुलाकर लूटपाट करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि शहर में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की टीम तलाशी अभियान में जुट गई थी। अभियान के दौरान बीईएल रोड में पुलिस को एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी। कार में सवार दो व्यक्तियों में से एक ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। साथ ही वह स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी भी बता रहा था। शंका होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच्चाई उगल दी। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश जनपद शामली जसाला हाल पता जनपद हरिद्वार विजय नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की निवासी सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह व रवींद्र उर्फ मोनू निवासी के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो तमंचे व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मोबाइल फोन में “ग्रिंडर एप का प्रयोग कर होमो सेक्सुअल व समलेंगिकों से संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। साथ ही किसी सुनसान स्थान पर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे और फिर पुलिस की वर्दी पहनकर उन्हें डरा धमकाकर लूट लेते थे। बताया कि वह उत्तर प्रदेश में इस तरह कई लोगों से नगदी, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान लूट चुके हैं। कोटद्वार क्षेत्र में भी वह इस तरह की लूट करने जा रहे थे। लेकिन, उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *